पार्टी बनते ही जनसुराज में बवाल होने लगा। उपचुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी कार्यकताओं में अभी से मतभेद होने लगा है। दरअसल, गया में विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की जन सुराज पार्टी की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में जमकर बवाल हुआ। कार्यकर्ता बेकाबू होकर आपस में भिड़ गए और कुर्सियां तोड़फोड़ कर हंगामा मचाने लगे।
बताया जा रहा है कि बेलागंज से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं के समर्थक पार्टी के फैसले से नाराज थे। इस दौरान नारेबाजी के बीच कुर्सियां भी चलीं। प्रशांत किशोर ने मंच से कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह का दबाव न बनाने की अपील की। उन्होंने साफ कहा कि जन सुराज पार्टी किसी के दबाव में काम नहीं करती है। प्रशांत किशोर ने समझाने की कोशिश की लेकिन लोग और उग्र होकर प्रदर्शन तेज कर दिए। बैठक में रखी गई कुर्सियों को तोड़फोड़ करने लगे।
बता दें कि बेलागंज विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए जन सुराज पार्टी चार नामों पर विचार कर रही थी। इन चार नामों में मोहम्मद अमजद हसन, प्रोफेसर खिलाफत हुसैन, मोहम्मद दानिश मुखिया और प्रोफेसर सरफराज खान शामिल थे।
कांग्रेस के साथ बैटिंग करना चाहते हैं ओवैसी, महाराष्ट्र में बनेगा गठजोड़?