लखनऊ में सपा के एमएलसी उदयवीर सिंह ने रमाबाई रैली स्थल के समीप एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उदयवीर सिंह को ईवीएम रखवाली के लिए लखनऊ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं इस कॉन्फ्रेंस में एमएलसी ने आरोप लगाया की वाराणसी में गाड़ियों से ईवीएम (EVM) मूवमेंट की जानकारी उम्मीदवारों को नहीं दी गयी थी ।
चोरी-छिपे ईवीएम ले जाने पर सवाल
साथ ही कॉन्फ्रेंस में सवाल उठाये गए की चोरी-छिपे ईवीएम ले जाने पर चुनाव आयोग में शिकायत करने के बावजूद भी अबतक इसपर कोई कारवाई क्यों नहीं हुई। इसके अलावा सरोजनी नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी चुनाव के समय भी लखनऊ में आईजी के पद पर कैसे बनी रही।
चुनाव आयोग को लिखित में शिकायत
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अपने सवालों को लेकर कई बार चुनाव आयोग को लिखित में शिकायत भी की थी। जिसपर कोई कार्यवाई नहीं कि गयी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिकारियों को ईवीएम पर नजर बनाए रखने को कहा है ताकि नतीजों में कोई फेर बदल ना हो सके।