बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विधानसभा में अपने कार्यालय में मिडिया से बातचीत के दौरान अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह किसी दिन राज्यसभा जरुर जाना चाहेंगे। वहीं नीतीश के बयान पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजनिती में बहुत सारी बाते होती है। जब मुख्यमंत्री नीतीश ने स्वयं इसका जवाब दे दिया है तो उसके बाद किसी और को कुछ बोलने की क्या ही जरुरत है। मुख्यमंत्री ने हमेशा कहा है कि वह जब तक रहेंगे तब तक लोगों कि सेवा करते रहेंगे।
व्यक्तिगत राय का कोई मोल नहीं
बता दें कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सिंह को मुख्यमंत्री बनाने वाले सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि किसे क्या लगता है और कौन क्या कहता है, उन्हें नहीं पता। अगर कोई अपनी व्यक्तिगत राय देता है तो उसका कोई मोल नहीं। वहीं यह राय पार्टी की ओर से है तो इसे कोई और व्यक्ति नहीं बल्कि पार्टी के लोग ही बता सकते है।
हो सकता है सपना पूरा !
दरअसल मुख्यमंत्री ने अपनी इच्छा जाहिर कर विपक्षी दलों को एक नया मुद्दा दे दिया है जिसपर हर कोई अब अलग अलग प्रतिक्रियाएं देने में लगा हुआ है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर भाजपा के तरफ से नीतीश कुमार को उप-राष्ट्रपति बनने का प्रस्ताव मिल जाए तो राज्यसभा जाना उनके लिए कठिन नहीं होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश ने बुधवार को बोचहां विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने कि घोषणा की थी किया। जिसके लिए बीजेपी के सदस्यों ने उन्हें आमंत्रण दिया है।