आज ( 5 जून) संपूर्ण क्रांति दिवस है। इस अवसर पर आरजेडी दो बड़े कार्यक्रम करने वाली है। पहला कार्यक्रम युवा आरजेडी की ओर से होने वाला है। युवा आरजेडी बिहार के हर जिला मुख्यालय में जातीय जनगणना की मांग, नई शिक्षा नीति और बेकाबू महंगाई के सवाल पर धरना देगी। दूसरा कार्यक्रम छात्र आरजेडी की ओर से होने वाला है। इसमें छात्र आरजेडी के युवा राजभवन मार्च करेंगे। यह राजभवन मार्च नई शिक्षा नीति, शिक्षा के निजीकरण व बाजारीकरण, सीबीआई- ईडी जैसी सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग और सरकारी संपत्तियों के निजीकरण के सवाल पर होगा।
विपक्षी एकता का तालमेल गड़बड़ाया, 12 को होने वाली बैठक 11 दिन टली
5 जून 1974 को JP के नेतृत्व में आंदोलन शुरू हुआ था
छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव कहते हैं कि भारतीय इतिहास के साथ छेड़छाड़, महंगाई और देश में फैली अराजकता के विरोध में भी यह राजभवन मार्च किया जाएगा। वे कहते हैं कि 5 जून 1974 के दिन ही जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में केन्द्र की तानाशाही सरकार के खिलाफ उखाड़ फेंकने के लिए आंदोलन शुरू हुआ था। दरअसल, दोनों आयोजनों के जरिए आरजेडी, केन्द्र की बीजेपी सरकार को घेरना चाहती है। एक तरफ शनिवार को महागठबंधन की पार्टियों ने साझा कार्यक्रम कर पहलवान बेटियों के समर्थन में संयुक्त कैंडिल मार्च निकाला। वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन की अलग-अलग पार्टियों ने भी कार्यक्रम तेज कर दिया है। यह सब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का असर है।