नीतीश कुमार की मुहिम के बाद 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा प्रहार किया है। अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जबरदस्त अटैक किया है। सम्राट ने नीतीश कुमार को पंचर में लगने वाला चिप्पी की संज्ञा दी है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिप्पी की तरह हैं, जो पंचर बनाने के काम में लाए जाते हैं। उनका काम पंचर में केवल चिप्पी का है। अगर उनमें हिम्मत है तो आगामी लोकसभा चुनाव में जाने से पहले मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा कर जाएं।
नीतीश के इतिहास और कैरेक्टर पर उठाए सवाल
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इतिहास और कैरेक्टर दोनों पर सवाल खड़े कर दिए। पॉलिटिक्स से ज्यादा निजी हमला करते हुए बिहार बीजेपी चीफ ने कहा कि सीएम नीतीश किसी का भरोसा नहीं जीत सकते हैं। उनका कैरेक्टर और इतिहास ऐसा नहीं है। उन्होंने सभी को धोखा दिया है। इसलिए कोई भी पार्टी उन पर भरोसा नहीं करती है। अब देखिए आगे क्या होगा। विपक्षी एकता की बैठक से बीजेपी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
बैठक के लिए तीन बार बदली तारीख
23 जून को महागठबंधन की तरफ से सर्वदलीय बैठक के आयोजन की घोषणा की गई है। जिसमें बीजेपी विरोधी तमाम दल जुट रहे हैं। बैठक को लेकर पूछे गए सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि एक बैठक के आयोजन के लिए तीन बार तारीख बदलनी पड़ रही। आगे इस बैठक का क्या होगा? उन्होंने कहा इस देश को मजबूत प्रधानमंत्री की जरुरत है। यह काबिलियत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है। देश की जनता देश का मजबूती से विकास करने वाला प्रधानमंत्री चाहती है।