पटना: आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया है। लालू यादव से जब सवाल किया गया कि क्या सीएम नीतीश कुमार के लिए आपका दरवाजा खुला है? इसके जवाब में राजद सुप्रीमो ने साफ कहा, ‘मेरा दरवाजा तो हमेशा खुला है। अब नीतीश कुमार को भी अपना दरवाजा खुला रखना चाहिए। किसी को माफ करना मेरा काम रहा है। इस बार भी उन्हें माफ कर देंगे। खुद ही बार- बार चले जाते हैं। यदि आएंगे तो माफ कर देंगे। हम सब लोग मिलकर काम करेंगे।’
वैनिटी वैन में तो एक्टर बैठते हैं… तेजस्वी यादव ने पूछा- पीके का डायरेक्टर कौन ?
लालू यादव के इस ऑफर पर अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है।’सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव डरे हुए हैं। जो डर गया वो मर गया, उनको लगता है कि मेरा बेटा कैसे स्थापित हो जाए। बिहार की जनता तय करेगी कि बिहार की सत्ता में कौन बैठेगा। यहां नीतीश कुमार बैठे हुए हैं इसलिए नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में NDA आगे चलेगा।” इससे पहले सम्राट चौधरी ने कहा था कि नीतीश जी लालू जी की नस-नस जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है। डरी हुई पार्टी(RJD) का क्या है, ये तो डरे हुए लोग हैं। लालू जी डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे।
सुशील कुमार मोदी की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अर्पित की श्रद्धांजलि
बता दें कि शनिवार को भाजपा के दिवंगत नेता स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय मोदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कई गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी को याद किया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय सहित राज्य के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।