लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 18 दिन के भीतर दूसरी बार बिहार का दौरा करने जा रहे हैं। वह 5 फरवरी को दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मंत्री जगलाल चौधरी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनके इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
इस बीच, बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। सम्राट चौधरी राहुल गांधी को गंगा में स्नान करने अपने पूर्वजों की गलतियों का पश्चाताप करने का ऑफर दिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को पहले अपने पूर्वजों की गलतियों का पश्चाताप कर गंगा में स्नान करना चाहिए।
Read Also : वह सुसाइड करने वाला लड़का नहीं था… दोस्त ने बताया कैसा था शकील अहमद खान का बेटा अयान
सम्राट चौधरी का राहुल गांधी पर हमला
मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को यह जवाब देना चाहिए कि उनके परदादा, देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आरक्षण का विरोध क्यों किया था। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की दादी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन की फाइल को रोक दिया था, जबकि उनके पिता राजीव गांधी ने भी मंडल कमीशन का विरोध किया था। सम्राट चौधरी ने कहा कि “राहुल गांधी को इन गलतियों का पश्चाताप करना चाहिए और इसके लिए गंगा में स्नान करना चाहिए।”
पहले भी बिहार दौरे पर आए थे राहुल गांधी
इससे पहले, 18 जनवरी को राहुल गांधी पटना आए थे, जहां उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। यह मुलाकात राबड़ी देवी के आवास पर हुई थी, जिसमें तेजस्वी यादव और मीसा भारती भी मौजूद थे। करीब 15 मिनट तक चली इस बैठक के बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट गए थे।
कांग्रेस का बिहार में शक्ति प्रदर्शन
5 फरवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कांग्रेस द्वारा जगलाल चौधरी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बिहार कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को राहुल गांधी के आगामी चुनावी रणनीति के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। बिहार की सियासत में राहुल गांधी के इन दौरों से हलचल तेज हो गई है। बीजेपी जहां उन पर हमलावर है, वहीं कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटी है।