पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की माताओं और बहनों के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है। तेजस्वी ने रविवार को कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है तो वे ‘माई-बहन मान योजना’ की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सरकार की ओर से 2500 रुपये प्रति माह की सहायता प्रदान की जाएगी।
तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद एक महीने के भीतर इस योजना की शुरुआत कर दी जाएगी। हम अपनी माताओं और बहनों से कहना चाहते हैं कि उनकी सभी परेशानियों का हल हमारी सरकार करेगी और हम पूरी कोशिश करेंगे कि उनकी जिंदगी बेहतर हो।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य केवल सामाजिक न्याय नहीं, बल्कि आर्थिक न्याय भी प्रदान करना है।
ललन सिंह ने तेजस्वी यादव से पूछा- आपके माता-पिता 15 साल गद्दी पर थे, कौन सी योजना लाई
हालांकि, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव की इस घोषणा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। सम्राट ने तेजस्वी के इस वादे को खारिज करते हुए कहा कि “राजद और लालू परिवार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है।” उन्होंने चारा घोटाले का हवाला देते हुए कहा, “लालू परिवार ने 950 करोड़ रुपये का चारा घोटाला किया और गरीबों की ज़मीन लेकर उन्हें नौकरी देने का वादा किया था।”
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पत्नी गिरफ्तार… सास और साला भी पकड़े गए
सम्राट चौधरी ने आगे कहा, “बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि लालू-राबड़ी और राजद के शासन में क्या हुआ था। बिहार की जनता कभी भी इनको सत्ता में वापस नहीं आने देगी।” उन्होंने यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव की ‘माई-बहन मान योजना’ का कोई असर बिहार के लोगों पर नहीं पड़ेगा और राजद बिहार में सत्ता में कभी वापस नहीं लौटेगा।