आज 1 फ़रवरी को देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया। इसको लेकर पत्रकारों से हुई बातचीत में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू से ही देश के लिए काम करते आ रहे हैं,कई तरह के विकास का काम पीएम द्वारा किया जा रहा है। आप सोचिए कि आज देश में आयुष्मान भारत से 6 करोड़ से ज्यादा लोग लाभ ले चुके हैं।
दौत्य सीएम समारत चौधरी ने कहा कि बजट में सोलर पैनल लगाने को लेकर घोषणा की गयी है, जिससे भारत ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बन सकेगा। इसका फायदा जन जन को मिलेगा। पीएम मोदी के प्रयासों से आज भारत श्रेष्ठ हो रहा है,इसकी झलक साफ़ दिखाई पड़ती है। सम्राट चौधरी ने कहा कि आप देखिये कि 3 करोड़ जीविका दीदियों को लखपति बनाने का काम,यह मोदी के निर्धारित लक्ष्य द्वारा ही तो संभव हो पाया है। अब भारत और श्रेष्ठ, और ज्यादा समृद्ध होगा।
वहीँ झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर चल रही ED की कार्रवाई के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यदि गड़बड़ किया है तो सजा भी भुगतनी पड़ेगी।