बिहार में नई सरकार बनी हैं नई सरकार बनने के बाद से लगातार बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी हम के दो मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही वह अपने बेटे को दिए गए विभाग से भी खुश नजर नहीं आ रहे है। जबकि उनके बेटे संतोष सुमन को एनडीए की सरकार में मंत्री बनाया गया है, लेकिन वह अपनी पार्टी से एक और मंत्री चाहते है।लेकिन संतोष सुमन इससे खुश है उनका कहना है कि वह उनके पिता का व्यक्तिगत टिप्पणी है उनका नहीं। उस पर मैं ज्यादा नहीं कह सकता हूं, उनकी अपनी बात है, उनसे ही जाकर पूछिये।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided