बिहार की राजनीति में इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नीतीश कैबिनेट में शामिल जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने इस्तीफा दे दिया है। संतोष मांझी नीतीश कुमार कैबिनेट में एससी-एसटी कल्याण विभाग के मंत्री थे। संतोष सुमन सुमन ने अपना इस्तीफा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को सौंप दिया है। जीतन राम मांझी और डॉ. संतोष सुमन ने वित्त मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की। इसके बाद, संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।
विपक्ष एकजुट करने निकले नीतीश कुमार को घर में ही झटका
संतोष सुमन के इस्तीफे से बिहार की राजनीति में बड़ा उल्ट फेर हुआ है। एक तरफ पटना में आगामी 23 जून को विपक्षी नेताओं का जुटान है। वहीं जीतन मांझी के बेट संतोष सुमन के इस्तीफे से विपक्षी दलों को एकजुट करने निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घर में ही झटका लगता दिख रहा है। पिछले कई दिनों से पूर्व सीएम मांझी के रुख को लेकर तरह-तरह के कयास लगए जा रहे थे। एक दिन पहले हीं जीतन मांझी ने कहा था कि उनकी पार्टी एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी। इसपर जब पूछा गया कि मजाक तो नहीं कर रहें? उन्होंने कहा- आपको जो समझना है समझिए। दरअसल 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में ‘हम’ के संरक्षक जीतन राम मांझी को आमंत्रित नहीं किया गया है। इससे वे नाराज थे। आज बेटे का मंत्री पद से इस्तीफा नाराजगी जाहिर के रूप देखा जा रहा है।