अनु सिंह की अध्यक्षता में सारण क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आज 13 नवंबर को बैठक का आयोजन हुआ। बैठक सारण प्लेयर्स लीग के आयोजन समिति के साथ हुईं। जिसमें कल से शुरू होने वाले सारण प्लेयर्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस दौरान अनु सिंह ने कहा कि उद्घाटन में मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार राय कला संस्कृति एवं युवा मंत्री बिहार सरकार होंगे। साथ में छपरा नगर निगम की प्रभारी मेयर रागनी देवी रहेगी। कल यानि की 14 नवंबर को उद्घाटन मैच दहियावां टाइगर्स बनाम सेंगर टाइगर्स के बीच खेला जाएगा। मैच सुबह के 11 बजे राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में खेला जाएगा। आज की बैठक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन सदस्य संजय कुमार सिंह, लीग मैच के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सचिव विपिन कुमार सिंह ,सुनील कुमार सिंह, संयोजक राजेश कुमार राय , रमेश कुमार सिंह, विभूति नारायण सिंह, संयुक्त सचिव, चंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी,आदि उपस्थित थे।
बालू व्यवसायी की गोली मारकर ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस