सारण की बेटी रिक्की रानी ने बीपीएसी द्वारा आयोजित ऑडिटर चयन परीक्षा में सफलता हासिल किया है। उन्होंने मेरिट क्रम में 101 स्थान अर्जित किया है। वर्तमान में शहर के प्रभुनाथ नगर रहने वाला उनका परिवार मूल रूप से अवतार नगर के मौजमपुर के बाशिंदा हैं। पिता डॉ. जनार्दन सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय असोईयां, मढ़ौरा के प्रधानाध्यापक हैं तो माता इंदु सिंह सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामनगर में शिक्षिका हैं। रिक्की ने केन्द्रीय विद्यालय छपरा से मैट्रिक करने के बाद सेंट माईकल्स स्कूल पटना से इंटरमीडिएट और वुमेन्स कॉलेज पटना से मैथ में बीएससी ऑनर्स किया है। उन्होंने जेपीयू से बीएड की डिग्री हासिल की है।
बारिश ने मचाई तबाही:आधा दर्जन नदियां उफान पर, 50 से अधिक घरों में घुसा पानी
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided