बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वक्त काफी हड़बड़ी में दिख रहे हैं। एक तरफ वे पार्टी नेताओं के साथ मैराथन मीटिंग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार के स्तर पर भी जल्दी-जल्दी निर्णय लेने के मूड में दिख रहे हैं। नीतीश कुमार ने मंगलवार (19 सितंबर) को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। जिसमें कुल 45 एजेंडों पर मुहर लगी थी। एक सप्ताह के भीतर एक बार फिर से नीतीश कुमार दूसरी बार कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं। मंत्रिपरिषद की अहम बैठक सोमवार (25 सितंबर) को शाम 3:30 बजे मुख्य सचिवालय में होगी। कैबिनेट बैठक को लेकर सभी विभाग के मंत्री और अधिकारियों को सुचना दे दी गयी है। जिसमें कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है।
पिछली बैठक में 45 प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गई
पिछली कैबिनेट की बैठक में कुल 45 एजेंडों पर मुहर लगी थी। जिसमें जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर का मानदेय 20, 700 से बढ़ाकर 23,800 किया गया। वही सैप जवानों का मानदेय 17250 से 19800 किया गया। जबकि रसोईया का मानदेय 13110 से बढ़ाकर 15100 रूपये किया गया। वहीं राज्य के अधीनस्थ न्यायालयों में ड्राइवर के 85 पदों की स्वीकृति दी गयी। जबकि राज्य के सभी 115009 आंगनबाड़ी केंद्रों पर एलपीजी की सुविधा दो गैस सिलेंडर एवं चूल्हा सहित उपलब्ध कराने के लिए 74 करोड़ 75 लाख 58 हजार 500 रुपये एवं गैस रिफिलिंग के लिए वार्षिक राशि 1 अरब 65 करोड़ 75 लाख 9 हजार 708 व्यय की स्वीकृति कैबिनेट में दी गयी।