बिहार में नई सरकार बनने के बाद महागठबंधन के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है जिससे बाद बीजेपी पर लगातार पार्टी तोड़ने के आरोप लग रहे है। जिसपर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी तोड़ने में नहीं बल्कि जोड़ने में विश्वास करती है और यदि कोई पीएम मोदी के विचारधारा से प्रभावित है और हमारे साथ जुड़ना चाहता है तो हमें कैसी आपत्ति होगी। वैसे भी अब महागठबंधन की नैया डूबने वाली है इसलिए सभी महागठबंधन छोड़कर अलग हो रहे हैं।
‘तेजस्वी की यात्रा से दहशत में लोग’
राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि कसाई के श्राप देने से गाय की मृत्यु नहीं होती। आज राहुल गांधी खुद अपने मुहं मियां मिट्ठू बन रहे हैं, जबकि देश की जनता सब कुछ जान रही है और आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 400 सीट से अधिक लेकर संसद भवन पहुंच रहे हैं। तेजस्वी यादव की रैली को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि- आप उनकी रैली की बात कर रहे हैं तो पहले उनकी यात्रा का ही हाल देख लिजिए कैसे लोगों में दहशत का माहौल बना रहा है और किस तरह उनके साथ वाले लोग आतंक के साए में जीने को विवश हैं।