बोचहां विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव (Bochahan By-Election) को लेकर मतदान पुरे हो चुके है। वहीं 16 अप्रैल को बोचहां उपचुनाव के नतीजे सामने आने वाले है। जिस पर सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगी हुई है। वहीं मुकेश सहनी ने भी बीते दिनों दावा किया था कि बोचहां चुनाव में भाजपा फाइट में नहीं है। उनकी लड़ाई केवल राजद से है। सहनी के इस बयान पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने सहमति जताते हुए कहा कि हम सहनी के बयान से सहमत है।
सहनी को मिला निषाद समाज का साथ
मुकेश सहनी ने दावा किया है कि वह बोचहां उपचुनाव जीतेंगे। उसी तरह से राजद ने भी दावा किया है कि हमारे प्रत्याशी यहां भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि साहनी को निषाद समाज का पूरा वोट मिला है। वहीं भाजपा प्रत्याशी सांसद अजय निषाद ने वहां पर खूब मेहनत की है लेकिन उसके बावजूद भी साहनी समाज का वोट मुकेश सहनी को गया है।
भाजपा को मिला जनता का समर्थन
हालांकि राजद के वोट बैंक के बारे में बताते हुए पासवान का वोट भी राजद के हिस्से आया है। इसके अलावा भाजपा के कोर वोटर भूमिहार समाज भी बीजेपी से थोड़ा नाराज चल रहे थे इसलिए उनका वोट भी राजद प्रत्याशी अमर पासवान को मिला है। साथ ही उन्होंने बताया कि अमर पासवान के पिता स्वर्गीय मुसाफिर पासवान का निधन हो जाने के कारण जनता ने सोचा कि उनके बेटे को एक मौका देना चाहिए इसलिए लोगों ने राजद प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है। जिससे की राजद का वोट बैंक बहुत बड़ा है जिसके कारण बोचहां में राजद की जीत निश्चित है।