आज दिनांक 21 नवंबर को राजधानी पटना के विकास भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन द्वारा BUIDCO अंतर्गत दक्षिण बिहार में आने वाले 17 जिलों को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान विभाग के सचिव अभय सिंह जी, BUIDCO MD योगेश समेत 17 जिलों के PD और DPDs मौजूद रहे। बैठक में दीघा और कंकड़बाग सहित मोकामा, दानापुर, फुलवारी, बख़्तियारपुर, भागलपुर, एवं अन्य जगहों के सीवेरेज नेटवर्क के कार्यों की समीक्षा की गयी।
वहीं, इस दौरान मंत्री ने कहा कि हमें सीवेरेज नेटवर्क को और बेहतर तरीके से प्लान करने के लिए BUIDCO के इंग्जीनीयर को दूसरे दूसरे राज्यों में कार्य प्रणाली सीखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही BUIDCO को टाइम लिमिट का भी ध्यान रखने को कहा गया है। अगर किसी कार्य में रुकावट आ रही है तो ऊपर के अधिकारियों को तुरंत सूचित करें। इससे आपकी कार्य को लेकर जिम्मेदारी बढ़ेगी और हर समस्या का आपके पास समाधान भी होगा।
वहीं, उन्होंने बताया कि BUIDCO की तरफ से पटना के कंकड़बाग और दीघा क्षेत्र में करीब 1187 करोड़ की लागत से सीवेरेज नेटवर्क का काम चल रहा है। इसके निर्माण से दोनों ही इलाकों के घनी आबादी को जलजमाव से छुटकारा मिल जायेगा। वहीं, स्ट्रोमे वॉटर ड्रैनेज को लेकर भी समीक्षा की गयी। बैठक में पटना में निर्माण हो रहे 3 घाटों और जल आपूर्ति योजना की भी समीक्षा की गयी।
बता दें कि मंत्री नितिन नवीन द्वारा हर महीने समीक्षा बैठक रखने का निर्देश दिया है, ताकि विभागीय कार्यों की गति पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा मंत्री द्वारा BUIDCO के पदाधिकारियों को ग्राउंड पर जाकर काम का आंकलन करने का निर्देश भी दिया गया है। साथ ही मॉनिटरिंग, टाइमलाइन और गुणवत्ता पर ध्यान देने का भी निर्देश दिया है।