कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को रांची की एक जनसभा में यूपी के सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ‘यही बांटने वाले लोग हैं और यही काटने वाले लोग हैं’। ये बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा है, जब तक इनके एजेंडे को नहीं तोड़ा जाएगा, ये लोगों का शोषण करते रहेंगे।
खरगे के इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे बिना तथ्य के बयानबाजी कर रहे हैं ‘हम एक रहेंगे तो सेफ हैं। इसमें कांग्रेस को क्या दिक्कत है? बांटो और राज करो ये कांग्रेस का धर्म रहा है। अंग्रेज बांटते थे और राज करते थे उनके बाद कांग्रेस ने ये काम अपने जिम्मे ले लिया।”
जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें चीफ जस्टिस… राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि कांग्रेस अभी भी बांट रही है। कांग्रेस को ये समझ जाना चाहिए कि बीजेपी को न वो देश में हरा सके, न ही हरियाणा में हरा सके और न ही वो बीजेपी को झारखंड और महाराष्ट्र में हरा पाएंगे। आएगी तो बीजेपी ही और जीतेगी भी बीजेपी और बीजेपी ही छाएगी।