पिछले कुछ महीनों से महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाएँ खुब सुर्ख़ियों में रही है। सुर्ख़ियों के राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार हैं। पहले उनकी पार्टी में टूट होना। फिर I.N.D.I.A के बैठक में उनका शामिल होने को लेकर ख़बरें थी। लेकिन पिछले दिनों शरद पवार एक कार्यक्रम एक दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करते दिखे। उसके बाद अपने भतीजे अजित पवार से भी कई बार उनकी मुलाकात हुई। वही अजित पवार जिन्होंने उनकी पार्टी को तोड़ा। इसके बाद से कांग्रेस को शरद पवार का ये रुख खटकने लगा। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने तो यहां तक दावा किया था कि BJP से शरद पवार को कैबिनेट मंत्री पद का ऑफर मिला है। लेकिन आज शरद पवार ने सारे कयासों पर विराम लगा दिया है। उनके बयान से साफ हो गया है कि शरद पवार, I.N.D.I.A की ही पवार बढ़ाएंगे।
बीड का दौरा करेंगे शरद पवार
शरद पवार ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि पिछले 8-10 दिनों से मैं पूरे महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं। 2 दिन पहले सोलापुर के सांगोला इलाके में कम से कम 1000 लोगों ने अलग-अलग जगहों पर मेरी कार रोकी। पुणे, सतारा और अन्य स्थानों पर पार्टी के कई कार्यकर्ता मुझसे मिलने आए। मैं कल बीड का दौरा करूंगा।
“लोगों को बांट रही BJP”
देश की सत्ता भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों के हाथ में है। उनकी भूमिका समाज में एकता बनाए रखने की है, लेकिन वे लोगों को बांट रहे हैं। ऐसे कई उदाहरण हैं कि कैसे उन्होंने(भाजपा) राज्य सरकारों को गिराया- जैसे गोवा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के बाद क्या हुआ, यह सभी ने देखा है।
मणिपुर पर भी बोले पवार
शरद पवार ने कहा कि ‘मणिपुर हिंसा मामले में मोदी सिर्फ दर्शक की भूमिका में हैं। प्रधानमंत्री को चुनावी सभा में जाना ज्यादा महत्वपूर्ण लगता है लेकिन वे मणिपुर जाकर सब शांत नहीं करते। इंडिया की मीटिंग में हम मणिपुर के मुद्दे पर भी बहस करेंगे।’
अजित पवार से मुलाकात पर ये बोले शरद पवार
अजित पवार से अपनी मुलकात को लेकर भी शरद पवार ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “ये सच है कि अजित पवार मुझसे मिलने आए लेकिन किसी पद के ऑफर की चर्चा नहीं हुई। हमारे पवार परिवार का मैं प्रमुख हूं। घर में कोई भी निर्णय करना हो तो मुझसे सलाह ली जाती है। मेरे बिना जिस प्लान की बात की जा रही है, यह सिर्फ चर्चा है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि अजित पवार गुट मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा है और उस संदर्भ में हम कोर्ट में जाएंगे। बीजेपी को जो भी समर्थन देगा, हम उसके साथ नही जाएंगे।”