पटना : वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर विपक्ष का विरोध जारी है। हालांकि यह मामला अभी जेपीसी के पास चला गया है। वक्फ बिल को लेकर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का कहना है कि यह मामला बेवजह लाया गया है। उन्होंने कहा कि वक्फ का मामला अभी जेपीसी में है। मुझे लगता है कि इसका समाधान हो जाएगा। लेकिन यह मामला लाया ही क्यों गया है। ये सब अचानक से जमीन कब्ज़ा करने की बात सब कहां से आ गई।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर चुनावी रणनीति बना रही BJP, जानें क्या है प्लान
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इसमें कुछ मामले सही हो सकते हैं, लेकिन वक्फ से जुड़े कई मामलों में हमें यह समझना होगा कि क्या इसमें सरकारी अधिकारियों की भागीदारी है या नहीं। हमारे राजनेता इसके लिए जिम्मेदार हैं कि नहीं, पटवारी, सेक्रेट्री क्या इन लोग की भागदारी इसमें नहीं है। इस मामले पर जेपीसी का फैसला आने के बाद ही बात करना बेहतर होगा।
उन्होंने आगे कहा कि यह मामला जानबूझकर चुनाव को देखकर लाया गया है। ऐसा लगता है इस देश में सबकुछ अब हिन्दू-मुस्लिम में सिमट कर रह गया है। देश में एक अलग तरह का माहौल बनाया जा रहा है। धर्म जाति के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है। यह सब लोग समझ रहे हैं। इस देश का बुद्धीजीवी वर्ग चाहता है कि देश में सर्व धर्म की भावना हो, देश में शांति रहे। इस तरह के मामले ला कर सरकार वैमनस्य पैदा कर रही है।