बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे विधायकों के पास अपने ठेकेदार भेज रहे हैं, प्रलोभन दे रहे हैं। लेकिन इन सब से कोई फायदा होने वाला नहीं है। हमारे विधायक सभी मामले की जानकारी हम लोगों को दे रहे हैं।
भाई वीरेन्द्र के खेला होबे और परदे में रहने दो वाले तंज पर पलटवार करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि अब परदे की पीछे वो क्या दिखाना चाहते हैं, ये उनसे ही पूछिए।हमारे विधायक या नेता तो पूरी तरह से अडिग होकर नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं। हमारे सारे विधायकों का फ़ोन भी चालू है और सभी अपने अपने क्षेत्रों में हैं। विपक्षी खेमे के मुख्य घटक दल कांग्रेस को घेरते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में श्रवण कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी में अगर कोई टूट होती तो हमारे विधायक भी हैदराबाद में होते।
फ्लोर टेस्ट से पहले जदयू के विधायकों को एकजुट करने के पीछे क्या वजह है,क्या सच में कुछ जदयू नेता बागी हो रहे हैं?, इस प्रश्न पर श्रवण कुमार ने कहा कि कभी भी सदन की कार्रवाई होने से पहले पार्टी के सदस्यों को मीटिंग के लिए बुलाया जाता है तथा पार्टी अध्यक्ष के निर्देशानुसार आगे की नीति तैयार होती है। इसमें कोई विशेष बात थोड़े ही है ! उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को 5:00 बजे शाम में 11 तारीख को बुलाया गया है और मीटिंग में जो नीतीश कुमार का निर्देश होगा उसपर सभी अमल करेंगे।