बिहार की राजनीति में गठबंधन के साथी दलों के बदलते ही पार्टियों में टूट की भविष्यवाणी शुरू हो गई । एक तरफ जहां जदयू और राजद भाजपा में टूट का दावा करते हैं। तो भाजपा, रालोजद, लोजपा जदयू-राजद में टूट की बात करते हैं। लेकिन इस बार पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी जदयू में टूट की भविष्यवाणी कर दी है। कुशवाहा ने दावा किया है कि जदयू टूटने वाली है वहीं जदयू के कई मंत्री और सांसद के बीजेपी में संपर्क में होने की भी बात कही है।
गैंगरे’प और ह’त्या मामले में बिहार के चार युवक को मिली फांसी की सजा
“राजद के साथ जाने के फैसले से नीतीश की पूंजी डूब गई“
उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि जदयू में टूट होने वाली है और इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार है। चाचा-नीतीश कुमार ने अपने भतीजा और लालू यादव के लाल तेजस्वी यादव के हाथ में बिहार की सत्ता सौंपने का निर्णय लेकर जेडीयू के डेथ सर्टिफिकेट पर खुद सिग्नेचर कर दिया है। जदयू पर नीतीश कुमार का कोई कमांड नहीं रहा। नीतीश कुमार के हाथों में अब बिहार के सत्ता की बागडोर नहीं है। बहुत जल्द सबकुछ स्पष्ट होकर सामने आ जाएगा और सच्चाई उजागर हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे तो राष्ट्रीय नेता बन चुके थे। अब राजद के साथ जाने के फैसले से उनकी पूंजी डूब गई। जदयू पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। इस बार एनडीए का मुकाबला सिर्फ और सिर्फ आरजेडी से है।
“जदयू के कई नेता बीजेपी के संपर्क में है”
वहीं कुशवाहा ने जदयू के बड़े नेता के बीजेपी के संपर्क में होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जदयू के कई सांसद और मंत्री हमारे और बीजेपी के संपर्क में है। उन लोगों का नाम बताना सही नहीं है। लेकिन कई लोग संपर्क में है। जदयू में जल्दी ही टूट होगी। जदयू के भीम संसद पर कुशवाहा ने कहा कि- वो लोग कोई भी संसद बुला लें कोई फायदा नहीं होगा। उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के मजबूत साथी है। इस बार बिहार में हमलोग सभी 40 सीट पर जीत हासिल कर रहे हैं।