पटना : बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव अभी फिलहाल परिवार के साथ देश से बहार हैं, उसके बावजूद उनकी नज़र बिहार के आपराधिक घटनाओं पर है। राजद नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर अपराध को लेकर एक डाटा जारी किया है। जिसमें तेजस्वी यादव ने लिखा है कि राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य, अपराधियों को अर्घ्य!
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि आपके ध्यानार्थ प्रस्तुत है बिहार में घटित विगत दिनों की चंद आपराधिक घटनाएं। अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो क़यामत आ जाएगी। तेजस्वी यादव ने दिए गये अपराध के आंकड़े में 143 घटनाओं का जिक्र किया है जिसमें बेगूसराय से लेकर पटना, दरभंगा, रोहतास, नालंदा ,औरंगाबाद सहित लगभग सभी जिलों में घटे घटनाओं का जिक्र किया है।
वहीं तेजस्वी यादव के इस ट्वीट पर जेडीयू ने पलटवार किया है। पार्टी के मुख्या प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि उम्र कम है और उनका तजुर्बा भी कम है। विदेश में प्रवास कर रहे हैं। तो वह राज्य के जनता की मनोदशा को कैसे जानेंगे। जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए यह भी कहा कि जिस क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष चुनाव जीतकर आते हैं उस राघोपुर की जनता की मनोदशा को वह नहीं जानते हैं। राघोपुर की जनता बाढ़ से त्रस्त है लेकिन उनके विधायक गायब हैं।
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार राघोपुर की जनता के लिए 13 राहत शिविर चला रहे हैं ताकि राघोपुर की जनता को कोई कष्ट ना हो। नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि जिन आंकड़ों को आपने दर्शाया है उन आंकड़ों के संख्या को भी लिखिए, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में मुकम्मल अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है।
कविता लिखने पर मिल गई ‘माफ़ी’… अशोक चौधरी को JDU में मिली अहम जिम्मेदारी