बक्सर जिला कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। बैठक के दौरान युवक मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा। इस दौरान बीजेपी की बैठक में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। बाद में हंगामा कर रहे युवा को सांसद के समर्थकों ने रोकने की कोशिश तब बात नोक झोंक तक आ गई। बाद में उसे लप्पड़ थप्पड़ और मारपीट करते हुए कार्यक्रम स्थल से बाहर भगा दिया। युवक के विरोध और हंगामे का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो खूब वायरल हो रहा है।
सांसद 9 साल से इलाके में नहीं गए
अश्विनी चौबे के खिलाफ नारेबाजी करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि वह बीजेपी के सच्चे और कर्मठ सिपाही हैं। बक्सर सांसद 9 साल में कभी भी इलाके में नहीं गए। पार्टी की बैठक में विरोध करना गलत नहीं। वहीं बैठक में प्रदेश बीजेपी से पर्यवेक्षक के रूप में आये पूर्व विधायक मिथलेश तिवारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाएगी। संसदीय सीट बक्सर में कुछ लोग नाराज हैं, उन्हें चुनाव से पहले सब ठीक कर इस सीट पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित की जाएगी। वहीं इस मामले पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कुछ भी बात करने से इनकार कर दिया।