स्मार्ट मीटर के मुद्दा पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) नीतीश सरकार पर हमलवार हैं। इस पर सियासी बहस छिड़ गई है। वहीं, बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव करते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि ये सब बेशर्म लोग हैं. जब सत्ता में थे तो उस समय स्मार्ट मीटर नजर नहीं आया था। सत्ता में रहते हैं तो सबकुछ भूल जाते हैं।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा कि तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार के हर पहलू को समझते हैं। वे अनुभवी व्यक्ति हैं। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर शुरू किए गए थे। जिस तरह प्रीपेड मोबाइल सेवाएं काम करती हैं वैसे ही बिहार में स्मार्ट मीटर प्रीपेड तकनीक है। इसमें अगर कोई कमी है तो उसे रिपोर्ट करना प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी है। सरकार उस मुद्दे को गंभीरता से स्वीकार करेगी और सुधारेगी, लेकिन केवल आरोप लगाना पर्याप्त नहीं है। तेजस्वी यादव के सत्ता में रहने के दौरान यह अभियान तेजी से चला था, उस समय क्यों चुप थे?
दुर्गा पूजा की छुट्टी को लेकर भाजपा और जदयू में ठन गई
वहीं, इस पर स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तेजस्वी यादव ट्वीट करने के अलावे क्या करते हैं? तेजस्वी यादव को बिहार की कोई चिंता नहीं है, न ही वे यहां के मुद्दों को समझते हैं। विकास के नाम से ही उन्हें चिढ़ होती है। सरकार किसी भी क्षेत्र में विकास का काम करती है तो उन्हें कमी दिखती है। केंद्र सरकार ने बजट में बिहार के लिए 60 हजार करोड़ रुपये दिए तो ये लोग आगबबूला हो गए थे। सदन का बहिष्कार कर दिया था। इनका काम सिर्फ ट्वीट करना है।
2025 के लिए बिहार के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में एनर्जी भर गये जेपी नड्डा
राजद नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वाभाविक है, उनके(तेजस्वी यादव) प्रदेश अध्यक्ष के घर में जब 17% कम बिल आ रहा है तो प्रमाण देना चाहिए न कि कहां गड़बड़ी है। यह स्पष्ट तौर पर बिजली विभाग का मामला है। बिजली विभाग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देशित किया है कि कहीं भी कोई गड़बड़ हो तो तुरंत जनता को सहयोग करें। स्मार्ट मीटर पर राष्ट्रीय जनता दल के आंदोलन पर बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर विद्युत मंत्री ने कर दिया है कि बिल्कुल वह पर्फेक्ट है। हर व्यक्ति अपना हिसाब किताब हर दिन देख सकता है।
बता दें कि स्मार्ट मीटर को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर लगा दिया गया है। स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी एवं बिजली के बढ़ते बिलों के खिलाफ 1 अक्टूबर से राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगा।