जदयू के नेता और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार के घर आज जदयू पार्टी के विधायकों की बैठक सह भोज का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मालूम हो कि इस बैठक में शुरुआती पहर में पार्टी के कई विधायक गायब रहे और इसे देखते हुए प्रदेश के सियासी गलियारों में फिर से कई तरह की अटकलें उड़ने लगी। हालांकि कई विधायक देर से ही सही लेकिन इस बैठक का, बाद में हिस्सा भी बने। इसी क्रम में देर से आवास पर पहुंचे बडबोले विधायक गोपाल मंडल से जब देर से आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बीच रास्ते में गाडी ख़राब होने का कारण बताया। साथ ही बगावत के सवाल पर मंडल ने कहा कि हम नीतीश कुमार के साथ तब से हैं जब समता पार्टी का गठन हुआ था। हम कहाँ छोड़ के जायेंगे उनको! लालू यादव को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लालू यादव पिछड़ों के एक बड़े नेता रहे हैं। हम भी उनका सम्मान करते हैं। ऐसे बूढ़े और वरिष्ठ नेता यदि बुलाएंगे तो क्या नहीं जायेंगे उनसे मिलने? बाकी राजद से कनेक्शन को सिरे से नकारते हुए मंडल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। बुजुर्ग नेता (लालू यादव) बुलाएंगे तो जाना तो बनता ही है, लेकिन इससे कोई अलग मतलब न हीं निकाला जाए।
वहीँ जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि कई विधायको के न आने का कारण उनका ख़राब स्वास्थ्य है। कुछ दिल्ली में फंसे हैं, तो कुछ यहाँ मुजफ्फरपुर में। उन्होंने बताया कि सारे विधायक देर सबेर पहुचने ही वाले हैं। इसके बाद कल शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट से पहले विधायक दल की विधिवत बैठक में सभी शामिल हो जायेंगे। विजय चौधरी ने कहा कि जो अभी अनुपस्थित हैं , वो पूर्व सूचना देकर ही अनुपस्थित हुए हैं। इसके बावजूद वे फ़ोन आदि के माध्यम से लगातार हमारे संपर्क में रहे हैं। मीडिया के डर वाले सवाल पर चौधरी ने कहा कि ये जो भी डर की बात आपसब कर रहे हैं, ये सब आपलोगों के द्वारा ही फैलाया जा रहा है। इसमें आखिर डर की क्या बात है! उन्होंने सवालिया लहजे में इस बात पर टिपण्णी करते हुए कहा कि ऐसा कोई भी सत्र नहीं जिसके पहले विधायक दल की बैठक न होती हो। बाकी भोज होना तो आम बात है, हर बार होता है और आप देखेंगे कि आगे चल के NDA का भी भोज होगा। इस बीच मजाक के मूड में दिखे विजय चौधरी ने मीडिया से कहा कि हमारे विधायक तो जो 128 थे,वो अब भी हैं, लेकिन उसे तुडवाने का काम आप लोग ही कर रहे हैं।
इधर अपने आवास पर पार्टी के विधायकों की बैठक के दौरान श्रवण कुमार ने भी यही कहा कि धीरे धीरे कर सभी विधायक यहाँ पहुच जाएंगे। तबियत ख़राब होने के कारण कई यहाँ अभी नहीं पहुच पाए हैं। फ्लोर टेस्ट के सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि उस दिन हम सौ प्रतिशत उत्तीर्ण होंगे और राजद मुह छिपाती नज़र आएगी। तेजस्वी के ‘खेला होई’ वाले बयान पर उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट में अब ज्यादा दिन नहीं है। उसी वक़्त ये सबको दिख जायेगा कि सच मे कोई खेला होगा या नहीं होगा। हमारी पार्टी में कोई टूट नहीं है। कांग्रेस के आरोपों पर श्रवण कुमार ने कहा कि उनके खुद के विधायक तो इधर उधर भटक रहे हैं। वे किस मुह से इस तरह की बात करते हैं !