2024 के लोकसभा चुनाव के बाद अब सबकी निगाहें मतगणना (Vote Counting) पर टिकी हुई हैं। हलांकि उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे भी आए जिसमें एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। लेकिन इंडी गठबंधन अभी भी मायूस नहीं है। उन्हें सर्वे पर भरोसा कम है और मतगणना पर ज्यादा। एग्जिट पोल पर इंडी गठबंधन के तमाम नेता का बयान सामने आ गया है अब कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी एग्जिट पोल पर अपना बयान दिया है।
गोपालगंज : लोकसभा चुनाव के मतगणना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा
‘राहुल गांधी ने कहा था एग्जिट पोल नहीं मोदी पोल है‘
सोनिया गांधी ने कहा कि हमें अभी इंतजार करना होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल उलट रहने वाला है। इससे पहले रविवार को जब मीडिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से एग्जिट पोल पर सवाल पूछा था तो राहुल ने कहा था कि यह एग्जिट पोल नहीं है बल्कि मोदी पोल है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अपने आवास पर गठबंधन की बैठक के बाद कहा था कि इंडी गठबंधन को 295 सीटें या उससे अधिक सीटों पर जीत मिलने जा रही है।