बिहार के स्टूडेंट्स को बंगाल में प्रताड़ित करने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि 2 बिहारी छात्र के कमरे में घुसकर एक व्यक्ति बंगाली भाषा में कई सवाल-जवाब कर रहे हैं। वे स्टूडेंट्स से डॉक्यूमेंट दिखाने को कह रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि बिहार के हो तो यहां एग्जाम देने क्यों आए। सामान पैक करो और यहां से बिहार निकल जाओ। अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वहां की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर भी सवाल उठाया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुद बंगाल में बिहारी छात्रों की पिटाई का वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। गिरिराज सिंह ने वीडियो शेयर करने के साथ अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार से सवाल भी पूछा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार रोहिंग्या, बांग्लादेशी और मुसलमान के लिए रेड कॉर्पोरेट बिछाकर रखती है। वहीं, अपने ही देश के बच्चे, बिहार के बच्चे अगर परीक्षा देने वहां जा रहे हैं, तो उनके साथ गुंडागर्दी की जा रही है। छात्रों को मारा जा रहा है। पीटा जा रहा है। भगाया जा रहा है। यह तेजस्वी यादव देखें, राहुल गांधी भी देखें। यह लोग बताएं कि बंगाल राष्ट्र है, या भारत का एक अंग है।
बता दें कि आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें अंकित यादव सहित 2 छात्र सिलीगुड़ी में एक कमरे में सोए हुए थे। तभी बंगाल के कुछ लोग आए और उनको जबरदस्ती उठाया। इसके बाद उनसे कई सवाल-जवाब किए। बंगला भाषा में कुछ लोग स्टूडेंट्स से सवाल पूछते हैं और कहते हैं कि बिहार से हो तो बंगाल में परीक्षा देने क्यों आए हो। इस दौरान ये लोग बिहार के छात्रों से उनके कागजात मांगते हैं। मना करने पर उनके साथ बदतमीजी भी करते हैं। इस दौरान वे लोग बिहार के छात्रों को जेल भेजने की भी धमकी देते हैं।