बिहार की तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है। इसके लिए महागठबंधन की ओर से 4 में से 3 सीटों पर आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। एक सीट पर माले ने अपना उम्मीदवार उतारा है। वहीं, एनडीए की तरफ से 4 में से 2 पर बीजेपी ने, एक पर जेडीयू और एक पर हम पार्टी ने उम्मीदवार उतारा है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने भी चारों सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। उनकी पार्टी पहली बार कोई चुनाव लड़ रही है।
उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार तेज गया है। इस बीच कैमूर की रामगढ़ सीट से RJD के प्रत्याशी अजीत सिंह चुनावी मैदान में हैं। जो राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और इसी सीट से पूर्व विधायक और बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह के छोटे भाई है। सुधाकर सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा बोल दिया है, जो सुर्खियां बन गया है। उनका बयान सीधे-सीधे धमकी के तौर पर देखा जा रहा है।
दरअसल, सुधाकर सिंह ने कहा कि इस बात को ठीक से याद रख लें, उपचुनाव केवल एक साल के लिए है। कौन जीतेगा, कौन हारेगा मैं नहीं जानता। लेकिन सुधाकर सिंह यहां 5 साल रहेंगे, मुझसे टकराना होगा। इस बात को याद रख लें। विधायक सांसद के सामने होता कुछ नहीं है। ये भी याद रखें कि बन जाने के बाद भी ऐसे लोगों को घुटने पर लाना मुझे अच्छी तरह मालूम है। ऐसे गुंडों को सीधा करना जानता हूं।
आरजेडी सांसद ने कहा कि पिछली बार वाली गलती नहीं करेंगे। 2020 में तीन जगह ही लाठी से पिटाए थे लोग। लेकिन इस बार चुनाव में गुंडागर्दी करेंगे तो 300 बूथों पर लाठी से पिटाएंगे ये याद रखना। उन्होने कहा कि गर्म मिज़ाज का आदमी हूं। इसका उदाहरण लोगों ने देखा है। जब बिहार में आरजेडी की नीतीश कुमार के साथ सरकार बनी थी, तो उस सरकार में मुझे कृषि मंत्री बनाया गया था। वहां भी में मुख्यमंत्री के सामने तन गया था।