RCP सिंह को लेकर बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । कभी RCP सिंह JDU में नीतीश कुमार के बाद दूसरे नंबर के नेता हुआ करते थे । लेकिन आज उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि JDU बड़े नेता से लेकर प्रवक्ता तक उनपर बेतुका बयान दें रहे हैं। पिछले दिनों JDU नवनियुक्त प्रवक्ता मंजीत सिंह ने RCP सिंह को एक बयान दिया था। जिसपर JDU की पूर्व प्रवक्ता सुहेली मेहता ने पलटवार किया है।
“हैसियत भूल गए हैं RCP”
JDU प्रवक्ता मंजीत सिंह ने RCP सिंह पर हमला बोलते हुए कहा था कि RCP सिंह अपनी हैसियत भूल गए हैं। उन्हें जो कुछ भी मिला वो नीतीश कुमार की कृपा से मिला है। नीतीश कुमार की कृपा हटाने की वजह से ही आज वो रोड पर आ गए हैं। RCP सिंह ने पार्टी और नीतीश कुमार को धोखा दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को RCP सिंह के ऊपर एक्शन लेना चाहिए।
सुहेली मेहता ने किया पलटवार
JDU की पूर्व प्रवक्ता सुहेली मेहता ने मंजीत सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुहेली सिंह ने कहा की ऐसी भाषा का इस्तेमाल कारण बिलकुल भी सही नहीं है। अपनी ही पार्टी के नेता पर ऐसा बयान देने से पार्टी कमजोर होगी। राजनीती में कोई कभी भी सड़क पर नहीं आता है। नीतीश कुमार बोलते समय भाषा का बहुत ख्याल रखते हैं। प्रवक्ताओं को भी उनसे सीखना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जहाँ तक कृपा की बात है तो इसका मतलब है की मंजीत भी नीतीश कुमार की कृपा से ही विधायक बने हैं।