[Team Insider]: भाजपा कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Murya Resigned) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि अगले कुछ दिनों में भाजपा से दर्जन भर विधायक अपना इस्तीफा दे देंगे। अपने इस्तीफे के सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा कि ”मैंने दलितों, पिछड़े वर्गों, किसानों, युवाओं और व्यापारियों के खिलाफ सरकार के रवैये को ध्यान में रखते हुए योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है। मैंने अपने समर्थकों से सलाह लिया और दूसरी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया। आने वाले दिनों में इस्तीफा देंगे दर्जनों विधायक।”
दें कि मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी मंत्रीमंडल से अपना इस्तीफा दे दिया। भाजपा के लिए इसे बड़ी हानि के तौर देखा जा रहा है। यही नहीं मौर्य से जुड़े लोग भी अपना इस्तीफा दे सकते हैं। Also Read: UP Election: बसपा प्रमुख मायावती चुनाव नहीं लडेंगी