लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। आज 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले गए हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश की भी 8 सीटें शामिल हैं। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। बसपा ने वाराणसी और फिरोजाबाद से उम्मीदवार बदला है। पिछले चुनाव में पार्टी ने वाराणसी से अतहर जमाली और फिरोजाबाद से सतेंद्र जैन सैली को उम्मीदवार बनाया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ यानी वाराणसी से सैय्यद नेयाज अली उर्फ मंजू भाई को मैदान में उतारा है।
फिरोजाबार से चौधरी बशीर को दिया टिकट
फिरोजाबाद से चौधरी बशीर को प्रत्याशी बनाया है। मछली शहर से कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल को टिकट दिया है। बता दें फिलहाल मायावती ने यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 54 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। बसपा की इस लिस्ट में 3 एससी, 3 ओबीसी और 5 मुस्लिम प्रत्याशियों के नाम हैं।