जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। नीतीश के एनडीए में शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे है। बीजेपी के कुछ नेता नीतीश को लेकर सख्त बने है वहीं कई नेता नर्म पड़ गए है। नीतीश के खिलाफ कोई भी बयान देने से बचते दिख रहे है। वहीं हम के संरक्षण जीतन राम मांझी ने तो नीतीश के लिए एनडीए का दरवाजा खोलने तक की बात कह दी है जबकि गिरिराज सिंह इससे इंकार कर रहे है। गिरिराज सिंह ने लालू पर जदयू तोड़ने के आरोप लगा रहे है।
ढ़ीली पड़ रही JDU-BJP के बीच की गांठे, चल रही NDA में नीतीश के स्वागत की तैयारी
“बिहार में बड़ा खेल होने वाला है”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश की एनडीए में शामिल होने की खबरों को खारिज कर दिया है। साथ ही बड़े खेल होने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश की लुटिया डूबने वाली है लालू प्रसाद नीतीश कुमार की लुटिया डूबोने के लिए तैयार बैठे हैं और एनडीए में वापसी के नीतीश के रास्ते बंद हो गए है। किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है देखते रहिए। उन्होंने आगे कहा कि विधायकों की अलग मीटिंग हुई है। विधानसभा अध्यक्ष भी पटना में ही मौजूद हैं। कुछ न कुछ बड़ा खेल होने वाला है। ललन सिंह और लालू प्रसाद पार्टी तोड़ने के माहिर खिलाड़ी हैं। नीतीश कुमार इस बात को अच्छी तरह से समझ गए हैं।