नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्यस्तरीय वन महोत्सव-2023 कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा कि मैंने बिहार में वृक्षारोपण कार्य शुरू कराया है। राज्य में 2 महीने में 4 करोड़ वृक्षारोपण कराया जाएगा। सचिवालय परिसर में वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वन एंव पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने हिस्सा लिया। सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी और मंत्री तेजप्रताप यादव ने इस दौरान पौधा रोपण किया।
आबादी के हिसाब से बिहार में 17 प्रतिशत वन क्षेत्र जरूरी
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण की शुरुआत हमने साल 2012 से कराई थी। आज इसमें 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आज हमने जो वृक्षारोपण की शुरुआत की है। हम चाहते हैं कि इस साल वृक्ष में कम से कम 97 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो। ये जो बिहार में वन क्षेत्र का इलाका इतना कम है और आबादी इतना ज़्यादा है, इसलिए मुझे लगा कि 17 प्रतिशत वन क्षेत्र तो जरूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप देख सकते है चारों तरफ वृक्षारोपण करवा रहे हैं। पहले कहीं दिखता था पेड़? अब सब जगह दिखता है ना। साल 2023-24 में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत मनरेगा योजनाओं में 1.61 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।