भाजपा के लिए विपक्षी दलों के साथ एकजुट होकर लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के प्रयास में जुटे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को अपने बड़े बेटे से ही बड़ा झटका मिला है। लालू के लाल एवं बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने छपरा मेयर उप चुनाव में राजद समर्पित प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव प्रचार कर दिया है। उन्होंने इससे पहले भी कई बार राजद के विरुद्ध प्रत्याशी भी मैदान में उतारा है। कुछ दिन पहले ही राजद सुप्रीमो ने छपरा मेयर उप चुनाव के लिए मंच से सुनीता देवी को राजद समर्पित मेयर प्रत्याशी का ऐलान किया था। लालू ने मंच से सुनीता के पक्ष में मतदान करने और गुड्डू राय का बहिष्कार करने के लिए कहा था, लेकिन रविवार की शाम में तेज प्रताप ने गुड्डू राय के पक्ष में रोड शो किया।
राजनीतक सरगरमी तेज
लालू और तेज प्रताप द्वारा एक ही नगर निगम में अलग-अलग अ प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन देने से राजनीतिक सरगरमी तेज हो गई है। सुनीता और गुड्डू राय राजद नेता के रूप में चुनावी मैदान में हैं। दोनों खुद को राजद समर्थित उम्मीदवार बता रहे हैं। हालांकि मेयर का उप-चुनाव दलगत नहीं है, लेकिन पार्टियां और उम्मीदवार भी पूरा दांव खेल रहीं हैं।