देश में अवैध निर्माण को लेकर कई राज्यों में बुलडोजर चलाया जा रहा है। वहीं दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने से बिहार में सियासी वाद विवाद बढ़ चुके है। दिल्ली में बुलडोजर अपना कहर बरसा रही है लेकिन इसका प्रभाव बिहार में दिख रहा है। वहीं बुलडोजर के मुद्दे पर बयान देते हुए लालू यादव के बड़े लाल और राजद विधायक तेजप्रताप यादव (Tej Pratap) ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है।
पीएम पर साधा निशाना
वहीं तेजप्रताप यादव ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि नरेंद्र मोदी प्रतिदिन नीचता के नए कीर्तिमान स्थापित करने में लगे है। साथ ही उन्होंने उन्होंने #StopBulldozingHouses हैशटैग का इस्तेमाल किया है। तेजप्रताप यादव के इस ट्वीट से यह साफ तौर पर पता चलता है कि उन्होंने भाजपा शासित राज्यों में सरकार द्वारा चलाए गए बुलडोजर पर कटाक्ष किया है। जिसके बाद से ही भाजपा नेताओं ने उनके इस कटाक्ष पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए उन्हें वार्निंग देना शुरू कर दिया है।
नितिन नवीन ने दी नसीहत
बता दें कि तेज प्रताप के द्वारा प्रधानमंत्री के लिए किए गए ट्वीट के बाद बिहार में सियासी गहमागहमी तेज हो गई है। इस बीच बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने तेजप्रताप यादव को फटकार लगाते हुए उन्हें अपनी भाषा पर रोक लगाने की सलाह दी है। नितिन नवीन ने ने कहा कि राजद पार्टी से तो तेजप्रताप यादव को दरकिनार हो ही गए है साथ ही परिवार में भी उन्हें किनार कर दिया गाया है। जिस कारण वह मायूस होकर ऐसी बाते कर रहे है। साथ ही उन्होंने तेजप्रताप को नसीहत देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है और उनके लिए गलत भाषा का प्रयोग करना ठीक नहीं है।
Also Read: बीजेपी नेता बबीता फोगट का विवादित बयान- सब जानते हैं कौन सा समाज दंगा भड़काता है