बिहार सरकार में मंत्री व लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव शिवनगरी काशी गए थे। जहां उनके साथ एक होटल में बदसलूकी हो गई। वाराणसी में तेजप्रताप यादव को होटल संचालक ने सामान सहित कमरे से बाहर निकाल दिया। होटल प्रशासन ने उनका पूरा सामान कमरे से निकालकर रिसेप्शन पर रखा दिया गया। तेज प्रताप यादव शाम में अस्सी घाट घुमने के लिए गए थे। वहां से लौटने में थोड़ी देर हो गयी। रात में जब वो वापस आए तो देखा कि उनका सामान रिसेप्शन पर रखा गया था। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है।
शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी
यह घटना शुक्रवार और शनिवार की देर रात 1 बजे की है। मंत्री तेजप्रताप यादव अपने निजी दौरे पर वाराणसी आए थे। जहां वे वाराणसी कैंट रोडवेज क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरा नंबर 205 में रुके थे। जबकि, कमरा नंबर 206 में उनकी निजी सहायक और सुरक्षा कर्मी ठहरे थे। शनिवार को मंत्री तेज प्रताप यादव शाम में गंगा घाट पर दर्शन-पूजन और गंगा घाट की सैर करके लौटे तो देखा कि उनका सामान होटल के रिशेप्शन पर पड़ा है। उनके निजी सहायक और सुरक्षा कर्मियों का भी कमरा खाली करा दिया गया था। होटल संचालक की इस करतूत की सूचना पुलिस को दी गई है। लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।