बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की खबरें आग की तरह फैल रही है। अब यह मामला धीरे-धीरे राजनीतिक रूप लेते जा रहा है। जहां एक तरह जदयू और नीतीश कुमार इस बात से इनकार करते नजर आ रहे वहीं दूसरी ओर विपक्षी नेताओं की तरफ से इसपर प्रतिक्रियाएं आना भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वहीं इस मामले पर तेजप्रताप यादव ने एक बयान दिया है।
क्या नीतीश कुमार बनेंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार ?
विपक्ष कि ओर से नीतीश कुमार के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की सवाल पर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा कि क्या हो सकता है क्या नहीं हो सकता है यह तो वही जाने। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप यादव राष्ट्रपति क्या बनेंगे उससे पहले बिहार को सुधार दें यही बड़ी बात होगी। पहले बिहार तो ठीक कर ले फिर नीतीश राष्ट्रपति बनते रहे।
तेजप्रताप ने कसा तंज
तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा की मुख्यमंत्री पर हत्या का आरोप है। उन्होंने सीताराम सिंह की हत्या की थी। इस हिसाब से वह राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हत्यारा कैसे राष्ट्रपति बनने के योग्य हो सकता है, इनके ऊपर हत्या का मुकदमा चल रहा है। उन्हें तो खुले आसमान के नीचे घूमना तक नहीं देना चाहिए।
मुख्यमंत्री को बताया हत्यारा
तेजप्रताप ने मुख्यमंत्री को हत्यारा बता कर कहा की ऐसे व्यक्ति अगर राष्ट्रपति बने तो बिलकुल अच्छा नहीं लगेगा। वहीं जब उनसे पूछा गया की आप न्याय मार्च निकलने वाले थे उसका क्या हुआ इसपर उन्होंने कहा हम इस विषय को भूले नहीं है जल्द ही बिहार में न्याय मार्च निकला जाएगा। बता दें कि जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव को मिली सजा पर बयान दिया जिसके बारे में पुछे जाने पर तेजप्रताप ने कहा कि नीरज कुमार का भी जल्द समय आने वाला है वह भी जल्द जेल में होंगे। उन्होंने नीरज कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या बोलेंगे उनके जो दादा है, नीतीश कुमार वहीं एक हत्यारे है।
लालू होंगे अलगे पीएम
वहीं जब एक पत्रकार ने तेज प्रताप से पूछा की नीतीश के लिए पहले प्रधानमंत्री बनने की बात चल रही थी लेकिन अब राष्ट्रपति बनने की बाते हो रही इसपर उन्होंने ने जबाब देते हुए कहा की लालू यादव प्रधानमंत्री बनेगे। दरअसल दिल्ली में चुनाव प्रबंधक के तौर पर प्रशांत किशोर से सीएम नीतीश कुमार की मुलाक़ात हुई है। जिसके बाद से नीतीश कुमार विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार हो सकते हैं ऐसी ख़बरें फैल रही है।
नीतीश चिराग के निशाने पर
नीतीश के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की ख़बरों पर चिराग ने कहा कि सुशासन बाबू ने नई कुर्सी की सुगबुगाहट को खारिज नहीं किया। उनकी विपक्ष का चेहरा बनने की दिली ख्वाहिश अब पूरी वाली है। साथ ही नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा की मुख्यमंत्री खुद के लिए एक के बाद एक पद का इंतजाम करने की आदत बना चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा बिहार के युवाओं की दुर्गति हो रही और नीतीश बनने चले राष्ट्रपति।
Also Read: नीतीश कुमार छोड़ेंगे सीएम की कुर्सी, बनेंगे देश के अगले राष्ट्रपति !