[Team Insider]: राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे एवं हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी ली है। तेजप्रताप ने ट्वीट किया- ई भाजपा आरएसएस वाला नीतीश चाचा जी को बहुते परेशान कर रहा है,अब जब चाचा जी फंस गए तो लग गए इनके भक्त मेरी तारीफ में,चलिए मदद मिलेगी जरूर मिलेगी। तेजप्रताप ने एक कार्टून भी पोस्ट किया है, जिसमें लालू प्रसाद खड़े हैं और नीतीश कुमार उनके पैर पकड़कर बैठे हुए हैं।
मुकेश सहनी पर भी दी प्रतिक्रिया
तेजप्रताप ने अपने दूसरे ट्वीट में मंत्री एवं वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी पर प्रतिक्रिया दी है। तेजप्रताप ने ट्वीट किया-बेचारे उस “नाव” वाले का रीचार्ज कूपन आज फिर Expire हो गया..! शायद उस किनारे Network का प्रॉब्लम रहता होगा।
एमएलसी सीटों के बंटवारों को लेकर सहनी में है आक्रोश
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव के लिए एक भी सीट नहीं मिलने से वीआईपी में जबरदस्त गुस्सा है। पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided