लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को उनके पिता को दिए गए बंगले से बाहर कर दिया गया है। सरकार ने 12 जनपथ रोड़ स्थित एक टीम भेजी और चिराग पासवान का सामान उनके पिता को आवंटित किये गए बंगले से हटा दिया गया। आज पटना में इसको लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ़ कहा कि रामविलास पासवान अंतिम सांस तक बीजेपी के साथ रहे। वहीं तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान खुद को नरेन्द्र मोदी का हनुमान बताते थे तो इस पर मैं क्या कह सकता हूं।
लोजपा के नेताओं को तोड़ा
चिराग पासवान के बंगला खाली कराने पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि रामविलास पासवान अंतिम समय तक बीजेपी के साथ रहे लेकिन बीजेपी ने हनुमान के ही बंगला में आग लगा दिया। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के साथ खड़ा रहने रहने का परिणाम यही होता है। भाजपा पार्टी ने लोजपा के तमाम नेताओ को तोड़कर अलग कर दिया। अब इस पर चिराग ही जबाब देंगे कि आगे वह क्या करेंगे।
बंगला रेल मंत्री को आवंटित
बताते चलें कि जो पांच या छह बार सांसद रह चुके हैं यह बंगला उन नेताओं के लिए है। वहीं चिराग दूसरी बार सांसद बने हैं, इसलिए इस बंगले में अब वह नहीं रह सकते। साथ ही यह बंगला मौजूदा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को आवंटित कर दिया गया है। वहीं यूपी मॉडल को लेकर तेजस्वी ने कहा कि आजतक समझ नहीं आया कि ये यूपी मॉडल क्या है। यूपी मॉडल में अगर बुलडोजर चलाना है तो बेरोजगारी, भ्रष्टाचार क्राईम पर बुलडोजर चलाये।