पप्पू यादव ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम का आखरी पत्ता जाति जनगणना होगा। जब सत्ता में पलट फेर होगा तब जाति जनगणना और विशेष राज्य, विशेष पैकेज नीतीश कुमार के लिए अहम मुद्दे होंगे। साथ ही पप्पू यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का घेराव करते हुए कहा कि कुछ अनुकंपा, नौसिखिया नेता बताया। उन्होंने कहा की लालू यादव हमेशा किंग मेकर की भूमिका में रहे है। जब बिहार में लालू यादव की सरकार थी तब उन्होंने जाति जनगणना क्यों नहीं कराई। लालू यादव ने केंद्र में रेल मंत्री का पद संभाला। ऐसे में उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलाया, जाति जनगणना क्यों नहीं कराया।
तेजस्वी पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सीएम नीतीश कुमार ने कह दिया है कि वह जाति जनगणना कराएंगे तो फिर तेजस्वी यादव जनता को गुमराह करने के लिए पैदल मार्च और मुख्यमंत्री से मिलने का बहाना क्यों कर रहे है। तेजस्वी यादव केवल अपने पिता के अनुकंपा पर चुनाव में जीत जाना और जनता के साथ विश्वास घात किया है। राजद ने हमेशा जनता के साथ हमेशा विश्वास घात किया है। चाहे वह बिहार बटवारे में, विशेष राज्य के नाम पर, पलायन, शिक्षा पर विश्वशघात किया है। यहीं नहीं अब जाति जनगणना पर भी विश्वशघात कर रहे है। इन सबका यह लोग जवाब दें।
पप्पू यादव ने सरकार पर उठाए सवाल
जाप प्रमुख ने सवाल करते हुए कहा कि पुरे देश में बिहार में ही पेपर लीक क्यों होता है? उन्होंने कहा रंजन यादव के समय से लेकर अब तक जो बीपीएससी की बहाली हुई है उसकी सीबीआई से निरपक्ष जांच हो। सत्ता पक्ष और विपक्ष बीपीएससी परीक्षा जांच को लेकर दिशा से भ्रमित क्यों कर रहे हैं। साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि पेपर लीक के मामले में छोटे लोगो को फसाया जा रहा है। जबकि बड़े पदाधिकारियों को बचाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया सत्ता पक्ष और विपक्ष पेपर लीक के मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रही है। मैं सीबीआई से इसकी पूर्ण जांच करवाने की मांग करता हूं।
सरकार पर लगाए आरोप
वहीं विश्ववरैया भवन में लगी आग पर पप्पू यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना में सरकार की भागिदारी है। उन्होंने बताया कि नल जल और पीडब्ल्यूडी जैसे कई घोटाले की फाइल इस आग के कारण जल गई है। उन्होंने आगे कहा कि आग खुद से नहीं लगी, इसे लगाया गया है।