भारत में लगातार बढ़ती महंगाई और ईंधन के साथ पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों को देखते हुए आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने केंद्र सरकार को खूब खरी खोटी सुने। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते है तब पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें नही बढ़ाई जाती लेकिन जब चुनाव खत्म हो जाते है तब अचानक से इनके दामों में बढ़ोतरी होने लगती है। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि जब पड़ोसी देशों में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम इतने नही बढ़ रहे तो भारत में ही क्यों ऐसा हो रहा। हम यह जरुर जानना चाहेंगे कि पहले भाजपा को महंगाई डाइन लगती थी लेकिन अब क्यों यही महंगाई भौजाई और महबूबा लगने लगी है।
एमएलसी चुनाव के लिए तैयार
बता दें कि तेजस्वी ने बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव के बारे में बताते हुए कहा कि इस बार अधिक सीट पर हमारे उमीदवारों को विजय प्राप्त होगी। वहीं उन्होंने एनडीए के भीतर चल रही आपसी विवाद पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन वाली सरकार नहीं सर्कर्स वाली सरकार चल रही है। साथ ही मिली जानकारी के अनुसार बोचहा विधानसभा के सीट पर होने वाले उपचुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी जल्द बोचहा जाने वाले है।