समाजवाद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा नीतीश कुमार की हुई तारीफ को लेकर तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी की रंग में रंग चुके हैं। यहीं वजह है कि प्रधानमंत्री उनकी तारीफ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा नीतीश कुमार को समाजवादी नेता बताने वाले बयान को लेकर तेजस्वी ने कहा पीएम को सबसे पहले स्मार्ट सिटी योजना, नमामि गंगे परियोजना, युवाओं की रोजगार के मुद्दे का क्या हुआ उस पर जवाब देना चाहिए।
तेजस्वी के सवाल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा प्रधानमंत्री को सबसे पहले बताना चाहिए की 2 करोड़ रोजगार का क्या हुआ, 15- 15 लाख का क्या हुआ, स्मार्ट सिटी का क्या हुआ, गंगा सफाई योजना का क्या हुआ , मेक इन इंडिया का क्या हुआ, बिहार में 19 लाख रोजगार के वादे का क्या हुआ, बिहार के स्पेशल पैकेज का क्या हुआ। साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार में भाजपा और जदयू एक दुसरें को काट रही है और आपसी मतभेदों से लड़ रही है। पैसे लेने और देने वाले एक ही गठबंधन के है। कहने को तो डबल इंजन की सरकार है, लेकिन एक कहते है केंद्र से पैसे नहीं मिल रहे और दूसरा कहता है पैसे दिए गए है। ऐसे में आखिर यह पैसे जा कहा रहे हैं। भाजपा और जदयू बिहार की जनता को केवल बेवकूफ और उल्लू बना रहे है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष का अक्टूबर में नॉमिनेशन
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिण बैठक के बाद तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया की इस बैठक में कई राजनैतिक और आर्थिक प्रस्ताव पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा अक्टूबर में खुला अधिवेशन होगा, उससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं मेम्बरशीप (Membership) अभियान के बाद जब सभी मेम्बर का चयन हो जाएगा तभी राष्ट्रीय अध्यक्ष का नॉमिनेशन लगभग सितंबर या अक्टूबर में होगा।