प्रशांत किशोर ने एक बार फिर आरजेडी और तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार के डिप्टी सीएम को किसी चीज का ज्ञान नहीं है। उन्होंने न तो पढ़ाई की है और ना कुछ समझा है। ऐसे में वे सिर्फ बकवास ही न करेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि, “बिहार में जितने भी आदमी हैं क्या अनपढ़ आदमी है? क्या मैं बिहार का नहीं हूं? मैंने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं की है? क्या मैं अंग्रेजी और फ्रेंच नहीं बोलता हूं? नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्या मुझसे बढ़िया भोजपुरी बोलेंगे? तेजस्वी यादव को न भोजपुरी बोलना आता है न अंग्रेजी बोलना आता है”। तेजस्वी यादव ने जीवन न कुछ पढ़ा न समझा, खड़े होकर सिर्फ बकवास करते हैं।
बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाते हैं
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि तेजस्वी को किसी विषय का ज्ञान नहीं हैं। कभी जाति पर बोलना है और कभी धर्म के नाम पर बोलना है। दूसरी पार्टियों पर बस आरोप-प्रत्यारोप करना है। बिहार की जनता जब पूछती है कि रोजगार नहीं है तो तेजस्वी यादव बोलते हैं कि बीजेपी को रोको। बिहार की जनता पूछती है कि बालू और शराब माफिया क्यों हैं तो वो जातीय जनगणना की बात करके बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाते हैं।