राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद आज, 11 फरवरी को राजद ने सदस्यता अभियान (RJD Membership Campaign) की शुरुआत की है। वहीं आरजेडी सुप्रीमो ने इसकी शुरुआत कराई है। बता दें की आरजेडी अब पार्टी को मजबूत करने में जुट चुकी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बाताया कि राजद को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। वहीं लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को पार्टी के कुछ पदाधिकारियों को सदस्यता दिलाकर इसकी शुरुआत कर दी हैं। यह अभियान 30 जून तक चलने वाला है।
राजद सदस्यता शुल्क 10 रुपए
बताया जा रहा है कि राजद ने इस बार सदस्यता शुल्क 10 रुपए है और इस अभियान के लिए एक शर्त रखी गयी है कि जो व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करता है, वहीं आरजेडी का सदस्य बन सकता है। सदस्यता अभियान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सदस्यता दिलाने के लिए अपने पिता लालू प्रसाद यादव का धन्यवाद किया।
हर मामलें में फ्लॉप
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आज से ही सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा चुकी है, पटना ही नहीं सभी जिलों में इसकी शुरुआत हो गई है। कुल 1 करोड़ लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार को हर मामलों में फ्लॉप बताया चाहे वो शिक्षा, शराबबंदी, स्वास्थ, मंहगाई या अन्य मुद्दे हो। तेजस्वी ने कहा आज अगर बिहार अंतिम पैदान पर है तो इसके दोषी केवल नितीश और एनडीए सरकार हैं।
गड़बड़ियों वाली सरकार
इसी क्रम में तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा बिहार में डबल इंजन की नहीं, ट्रबल इंजन की सरकार हैं जो केवल गड़बड़ियां करती है। इनके बातों पर किसी को विश्वास नहीं होता क्योंकि वह चुनाव के वक्त दावें तो बहुत करते है पर बाद में पलट जाते है। बिहार की जनता हर चीज़ का हिसाब रखे हुई है । साथ ही उन्होंने बताया कि राजद ने हमेशा जनहित के मुद्दों को उठाया हैं और आगे भी इसके लिए काम करेगी।