बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार की वॉशिंग मशीन है। वहां जाते ही नेताओं के सारे दाग धुल जाते हैं। रविवार को बयान जारी कर तेजस्वी ने कहा कि भाजपा में जाओ, दाग हटवाओ। नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अजीत पवार के बारे में बोलते थे कि एनसीपी नेचुरली करप्ट पार्टी के अजीत पवार ने 70,000 हजार करोड़ का घोटाला किया है। आज पीएम उन्हीं के साथ सरकार में है और ईडी के केस से उनका नाम भी हटवा दिया। यही नरेंद्र मोदी की असलियत है। वहीं, तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की प्रशंसा किये जाने से संबंधित ट्वीट को भी जारी किया।
गठबंधन में कमेटी बन गई है, जल्द फैसले लिए जाएंगे
डिप्टी सीएम ने कहा कि अंग्रेजों से छुटकारा मोदी जी के हाथों में देने के लिए नहीं हुआ। इसी दिन के लिए आजादी नहीं मिली थी। पहले राजा को हटाया अब देश में एक ही राजा होगा, ऐसा नहीं होगा। बिहार में पहले बीजेपी को हमलोग ने हराया। बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला रही थी, हमलोगों ने बिहार में इसे रोका। बिहार में इंडिया गठबंधन को लेकर अगुआई की। बीजेपी डरी हुई है और घबराहट में है। जनता मजबूत विकल्प चाहती है और हम इसे तैयार कर रहे हैं। गठबंधन में कमेटी बन गई है और जल्द ही सभी फैसले लिए जाएंगे। वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि बीजेपी देश को बर्बाद कर रही है। भाजपा चाहती है कि पूरे देश में कब्जा कर लें। बीजेपी बाद में कहेगी कि वन नेशन वन पार्टी, बाद में कहेंगे वन नेशन वन रिलिजन। यह बातें तानाशाही प्रवृति दिखाती है।