तेजस्वी की ताजपोशी को लेकर आरजेडी और जेडीयू में जारी खींचतान के बीच डिप्टी सीएम ने सोमवार को विधानसभा में बड़ा ऐलान कर दिया। तेजस्वी ने कहा कि ना उन्हें मुख्यमंत्री बनना है और ना ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है। हम लोग जहां हैं, खुश हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़कर महागठबंधन में आने का जो फैसला लिया है, उसके साथ सभी मजबूती से खड़े हैं। डगमगाने वाले नहीं है। नीतीश कुमार के अंडर में काम करते रहेंगे। नीतीश कुमार ने जो काम सौंपा है उसे पूरा करेंगे।
सदन में अंग्रेजी पर भड़के CM नीतीश कुमार, कहा – हिंदी को खत्म ही कर देना चाहते हैं?
BJP वाले तुरंत कूद-फांद करने लगते हैं
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को बिहार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजट के दौरान यह बात रखी। इस दौरान सीएम नीतीश भी सदन में मौजूद रहे। हालांकि विपक्षी दल बीजेपी के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोगों को सपना देखने दीजिये। अब टूटेगा महागठबंधन, तब टूटेगा गठबंधन। देखते रहिये ये लोग क्या-क्या करता है। सब जान न गया है बीजेपी वालों को। लकवा मारा हुआ और बिढ़नी काटा हुआ जैसा हाल हो गया है। विषविषाता है, एकदम विषविषाये हुए लोग हैं। तुरंत कूद फांद करने लगते हैं।
सीएम बनने का मामला शांत होने की उम्मीद
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव का सबसे बड़ा बयान है। अब तक राजद के कई नेताओं का बयान आ चुका है कि तेजस्वी यादव जल्द सीएम बनने वाले हैं। खुद तेजस्वी इस सवाल के जवाब में ये कहते थे कि अभी तो वे नीतीश जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। आगे क्या होगा इस सवाल को वे टाल दिया करते थे। बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली दफे तेजस्वी यादव ने साफ साफ कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनना है। तेजस्वी के विधानसभा में दिए गए बयान के बाद महागठबंधन में मचे तूफान के फिलहाल शांत होने की उम्मीद है।