यूपी में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या को लेकर तमाम विपक्ष पार्टियां हमलावर हैं। अब तेजस्वी यादव ने भी यूपी पुलिस को लेकर बड़ा हमला बोला है। दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए अतीक अहमद को अतीक जी के नाम से संबोधित किया। तेजस्वी ने कहा कि यूपी में अतीक जी का जनाजा नहीं, बल्कि कानून का जनाजा निकला है।
सजा देने के लिए कानून है
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराध या अपराधी से हम लोगों को कोई सहानुभूति नहीं है, लेकिन इस देश में कानून है और अपराध का खात्मा होना चाहिए। सजा देने के लिए कानून और संविधान है, कोर्ट है। हमने इस देश में देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ और सजा मिली है। पुलिस कस्टडी में अगर सबसे ज्यादा हत्या हुई है तो यूपी में हुआ है। यह सस्ती लोकप्रियता को देखते हुए यह काम किया गया है।