बिहार में 24 सीटों पर होने वाले MLC चुनाव के लिए सभी दलों के लोग तैयारियों में लगे हुए है। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एमएलसी चुनाव में अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए आज समस्तीपुर और सहरसा के लिए रवाना हुए है। वहीं अपने आवास से निकलते वक्त मीडिया से बातचीत की। साथ ही उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव की आज की सुनवाई टल जाने पर तेजस्वी ने बताया कि आज कोर्ट में जज साहब नहीं आए थे, इसलिए लालू यादव को अगली डेट मिली है। हालांकि जज आज क्यों नहीं आए इसके बारे में तेजस्वी को कोई जानकारी नहीं है।
बिहार में बढ़ा अपराध
बता दें कि राज्य अपराध में हुए इजाफे को लेकर तेजस्वी ने बताया कि बिहार में अपराधिक मामले बहुत बढ़ चुके है। हर गली मोहल्ले में अपराधी भयमुक्त होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है। राज्य में हर चार घंटे पर एक बल्तकार, पांच घंटे में हत्या जैसे अपराध को अंजाम दिया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थिति तो ऐसी है की बिहार के मुख्यमंत्री ही अब सुरक्षित नहीं है। ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा किसके भरोसे है ,कोई नहीं जनता। बिहार में अपराधी बेखौफ होकर हत्याएं कर रहे है और प्रशासन हाथ पर हाथ रखें खड़ी है।
तेजस्वी की प्रतिक्रिया
वहीं सीएम नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने के अनुमान को भाजपा और जदयू के नेताओं ने खारिज कर दिया है। जिसपर तेजस्वी ने भी अपने प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि सीएम राज्यसभा जाए या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसे हम बहुत बड़ा या जरुरी मुद्दा नहीं मानते। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम को जनता का जनादेश मिला है। इस नाते उन्हें केवल जनता की इच्छा पूरी करनी चाहिए। उनकी सेवा करनी चाहिए. सीएम की इच्छा से जनता को क्या फर्क पड़ता है।
एमएलसी चुनाव प्रचार
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि एमएलसी चुनाव प्रचार के लिए आप पूरी तरह से एक्टिव है। ऐसे में आपको कैसा लग रहा है। इस सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि लोग हमें बुलाते है इसलिए हम हम जा रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार भारी मतों के साथ राजद प्रत्याशियों की जीत होगी।