पटना: राज्य में अधिकारियों के इस्तीफा देने का मामला भी अब राजनीतिक रंग ले रहा है। राजद ने इसको लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। राजद नेता तेजस्वी यादव समेत राजद नेताओं ने राज्य सरकार पर अधिकारियों और कर्मियों पर अत्यधिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक इस्तीफा सोशल मीडिया पर शेयर किया और नीतीश सरकार पर अराजकता का आरोप लगाया है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर के एक प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी का इस्तीफा अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है कि ‘बिहार में समाप्त गवर्नेस, प्रशासनिक अराजकता और वित्तीय कुप्रबंधन का इससे बड़ा उदहारण क्या होगा? प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी समेत अन्य सेवाओं के अधिकारी किन विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं तथा किन कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं यह एक छोटा सा नमूना है। जब प्रदेश के मुखिया सदैव सुषुप्त अवस्था में रहे तो ऐसा होना लाजिमी है। जब मुख्यमंत्री टायर्ड और उनके मातहत अधिकारी रिटायर्ड हो तो ऐसी बदतर स्थिति होना स्वाभाविक है।’
तेजस्वी ने इन शब्दों के साथ एक इस्तीफा पत्र भी शेयर किया है जो कि समस्तीपुर के शाहपुर पटरी प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी का है। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने अपना इस्तीफा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को संबोधित करते हुए लिखा है और लिखा है कि मैं वर्तमान में शाहपुर प्रखंड में पदस्थापित हूं साथ ही मोहनपुर प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार में भी हूँ।
विगत कई महीने से वेतन भुगतान समय पर नहीं हो रहा है, गाड़ी भाड़ा पिछले नौ महीने से लंबित है, जिला पंचायत राज पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी अत्यधिक दबाव और अत्यधिक कार्य बोझ देते रहते हैं, कार्यालय का व्यय नहीं मिलता है, मेरे अधीन एक ही कर्मी था उसकी भी प्रतिनियुक्ति मेरी सहमति के बगैर कर दी गई। इसके साथ ही पदाधिकारी ने अपने इस्तीफा में कई और अन्य मामलों का उल्लेख किया है और लिखा है कि इन वजहों से मैं अपना इस्तीफा देता हूं।
‘भारत रत्न दो- सत्ता ले लो’ का खेल चल रहा है… RJD ने बीजेपी-JDU पर लगाया बड़ा आरोप